Raksha Bandhan Wishes
Meaning of Raksha Bandhan
The relationship between brothers and sisters is very unusual because they show every time they are fighting, but in reality, they love each other. This festival shows bonding between a brother and a sister. In this auspicious day, brothers promise to his sisters for her protection of every trouble and harm even sisters also pray to god for him live a long life. This Rakhi can be special with tranding 2022 Raksha Bandhan special quotes that you can share on your whats app status and insta story for your brother and sister.
Best collection of Raksha Bandhan Special images and quoets
Sisters eagerly wait for this festival after marriage because they get a chance to meet their family. Brother, even elder or younger he cares a lot of his sister, but they do not show their love to his sister. If you are looking for Best wishes for Raksha Bandhan in Hindi that can show your appreciation, then you are on the right web page where you can get the new collection of quotes.
रिश्ता हम भाई बहन का कभी खटा कभी मीठा कभी रूठना कभी मनाना कभी दोस्ती कभी झगड़ा कभी रोना और कभी हसाना ये रिश्ता है प्यार का सबसे अलग सबसे अनोख
वो मेरे बाल खराब करती थी वो मुझे बहुत परेशान करती थी मम्मी पापा के ना होने पे वो मेरा पूरा ध्यान रखती थी वो थी मेरी बहन
Miss you didi happy raksha bandhan
भाई और बहन वो दुश्मन होते है जो लड़े बिना नहीं रह सकते और एक दूसरे के बिना भी नहीं रह सकते HAPPY RAKHI
दुनिया के हर रिश्ते में प्यार कम हो जाता है दूर होने के बाद बस एक बहन भाई का रिश्ता है जिसमे प्यार कभी कम नहीं होता है
पास बुला कर जो दिल से समझाती है बड़ी बहन वो छाया है जिसमे धुप कभी नहीं सताती है HAPPY RAKHSHA BAHNDHAN DIDI
दूर हो कितना उतना ही पास लगता है मेरा भाई ही है जो दूर से भी मेरा ख्याल रखता है HAPPY RAKHSHA BANDHAN BHAI
कौन कहता है बच्चो मे लड़ाई बचपन में होती है वो इतना बड़ा हो गया है , आज भी मुझसे उतना ही लड़ता है HAPPY RAKHSHA BANDHAN BHAI
सुन भाई एक word है जिससे तू सबसे ज्यादा डरता है पापा देखो इसको सुनते ही जान निकलती है तेरी I LOVE YOU BHAI ..HAPPY RAKSHA BANDHAN
Get wishes for younger brother and sister
We all know Rakhi is festival of brother and sisters. In this festival sister tied rakhi to her brothers who give blessings to her for protection. Fighting shows that they cannot live without each other. But its a time of digitization. So get here extensive collection of Raksha Bandhan Quotes for your Whatsapp status, which can show the bond of a brother and a sister and make this day amazing with your love and wishes.
मेरा भाई मुझे पूरा दिन परेशान करता है फिर भी यार मुझे वोही अच्छा लगता है I LOVE YOU BHAI ..HAPPY RAKSHA BANDHAN
मेरी छोटी सी गलती पर मां पापा से ज्यादा क्लास लेने वाला पर उससे कही ज्यादा cooprate करने वाला Happy Raksha bandhan bhai
बहुत खुशनसीब हूँ मैं की मेरा एक भाई है बहुत कुछ सीखा है ज़िन्दगी में हर इम्तेह को पार किया है मेरे भाई ने
उदास होकर भी वो खुशनुमा सा होता है हर एक ख्वाब को वो दिल में संजोता है होती उदासी उसे दिल उसका भी तो रोटा है यकीं मानो यार बड़ा भाई पिता से कम ना होता है
तोफा दू भी तो क्या दू बहन को कोई चीज़ मिलती ही नहीं उसके प्यार के काबिल
जब भी मुझे कोई दर सताता है
एक ही चेहरा नज़र आता है
जो रहता था साये की तरह साथ मेरे आज वो भाई याद आता है
MISS YOU BHAI HAPPY RAKSHA BANDHAN
भाई की नज़रो में अपनी बहन से अच्छी कोई लड़की नहीं बहन से अच्छा दोस्त कोई हो नहीं सकता और मेरी बहन कोई और बहन हो ही नहीं सकती
एक बहन का प्यार किसी भी भाई के लिए सबसे बड़ी दौलत है सब खर्च हो जाता है पर प्यार के खजाने याद रहते है
Best collection of Raksha Bandhan Special images and quoets
Sisters eagerly wait for this festival after marriage because they get a chance to meet their family. Brother, even elder or younger he cares a lot of his sister, but they do not show their love to his sister. If you are looking for Best wishes for Raksha Bandhan in Hindi that can show your appreciation, then you are on the right web page where you can get the new collection of quotes.

Raksha bandhan images for whatsapp
बहन वो दोस्त है जो थामती तो हाथ है पर स्पर्श दिल को करती है जिसको भाई से ज्यादा ना कोई समझता है ना भाई से ज्यादा कोई उलझता है

50 Raksha bandhan amazing wishes
भाई बहन सदा रहे पास दोनों में रहे अटूट प्यार बहन का प्यार एक सफ़ेद रौशनी है जिसमे हमारे बचपन की किलकारियां एक संगीत बनकर गूंजती है
रब से बस मेरी हर पल यही दुआ रहे हर वक्त मेरी बहन के चेहरे पर मुस्कराहट रहे

Raksha bandhan images for whatsapp
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
रक्षा बंधन का पवित्र मन्त्र– ॐ येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबल:। तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल।। जिस रक्षासूत्र से महान शक्तिशाली राजा बलि को बांधा गया था, उसी सूत्र से मैं तुम्हें बांधता हूं। हे रक्षे (राखी), तुम अडिग रहना।

rakhi wishes hindi
सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना।

rakhi wishes in hindi
राखी का त्यौहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बाँध दो,
बहना बोली “कलाई पीछे करो, पहले रुपये हज़ार दो!!

raksha bandhan quotes
लड़ती भी है झगड़ती भी है, और प्यार भी करती है बहुत ज्यादा,
मुझको मिले हर जन्म में तेरी जैसी बहना, यही है ज़िन्दगी का इरादा।

raksha bandhan wishes in hindi
सारे जहान से अच्छी मेरी बहना है,
मुझे उससे कुछ कहना है,
कब आओगी बहना राखी का त्यौहार आने वाला है।

रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर शायरी
ये लम्हा कुछ ख़ास है ,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है ,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है ,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना ,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।

raksha bandhan status
रंग बिरंगी राखी बाँधी, फिर सूंदर सा तिलक लगाया,
गोल गोल रसगुल्ला खाकर, भैया मन ही मन मुस्कुराया !

raksha bandhan quotes
आया राखी का त्यौहार , छाई खुशियों की बहार , एक रेशम की डोरी से बाँधा , एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार। Happy Raksha Bandhan

raksha bandhan wishes for brother
भाई बहन त्योहार है,
सावन में फुआर है,
मीठी सी तकरार है,
यही राखी का त्यौहार है।
हैप्पी रक्षा बंधन

raksha bandhan quotes
खुश नसीब हैं वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं
चाहे कुछ भी हालात हो, ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।

rakhi wishes
फूलों का तारों का सब का कहना है। .
एक हज़ारों में मेरे भईया हैं
लव यू अलॉट
Happy Raksha Bandhan