गणतंत्र दिवस हमारे देश का एक महत्वपूर्ण दिवस है. जैसा की आप जानते है, भारत को आज़ाद होने के लिए बहुत सारी कुर्बानिया देनी पड़ी थी. और 15 अगस्त 1947 के दिन हमारा देश आज़ाद हुआ था. और उसके बाद हमारे देश को मज़बूत और स्वतंत्र रखने के लिए सरकार अधिनियम को हटाकर भारत के सविधान का निर्माण किया था.आइये इसी बात के साथ हम 26 january shayari in hindi की कुछ फोटोज और शायरी पर नज़र डालते है


आर्मी तो है देश की शान, जिन्दादिली है जिसकी पहचान।कुछ पन्ने इतिहास के मेरे मुल्क के सीने में शमशीर हो गएँ, जो लड़े, जो मरे वो शहीद हो गएँ, जो डरे, जो झुके वो वजीर हो गएँ.


मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं, ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है।जो अब तक ना खौला वो खून नही पानी हैं, जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी हैं.


वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना भाई जी, सुना है कल देशभक्ति दिखने वाली तारीख हैं।जिसके दिल में , प्यार नहीं, आजादी का , हक़दार नहीं. मेरा वतन , गुलज़ार है , यहाँ ख़ारों से , इक़रार नही.


खून से खेलेंगे होली, अगर वतन मुश्किल में है सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,,हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम भारतीय हैं – जय भारत, वन्दे मातरम


भारत को एक सफल और मजबूत देश बनाने के लिए इस सविधान का लागु होना बहुत ही ज़रूरी था
इसलिए भारत को एक स्वतंत्र गणराज्ये बनाने के लिए इस सविधान को २६ नवंबर 1949 को भारत की सविधान सभा के द्वारा अपनाया गया और इसे लोकतान्त्रिक सरकार के मंज़ूरी के बाद 26 जन्वरी 1950 को सभी देशवासियो के लिए लागु कर दिया गया. इसलिए इस दिन को बहुत खास माना जाता है. और इस दिन की सरकरी छुट्टी की जाती है. आइये इसी बात के साथ 26 january shayari in hindi प्राप्त कीजिए जो आप अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ साँझा कर सकते है
मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।लड़ें वो बीर जवानों की तरह, ठंडा खून फ़ौलाद हुआ, मरते-मरते भी की मार गिराए, तभी तो देश आज़ाद हुआ.


26 january शायरी in hindi प्राप्त कीजिए और जानिए :-
26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस को मनाने के लिए भारत के राष्ट्रपति भारत के ध्वज को फ़रहाते है इसके बाद वहाँ मौजूद सभी लोग सावधान खड़े होकर राष्ट्रगान का गुणगान करते है. इसके बाद पुरे सम्मान के साथ हमारे ध्वज को सलामी दी जाती है. हमारे देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस को बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है. देश भक्ति से जुड़े republic day status in hindi और 26 january शायरी in hindi प्राप्त कीजिए, जिसकी मदद से आप अपने देश के प्रति अपने प्यार और अपनी भावना को दिखा सकते है.
चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले, शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले, जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे, देशभक्तो के खून की वो धरा याद कर ले..दिलों की नफरत को निकालो वतन के इन दुश्मनों को मारो ये देश है खतरे में ए -मेरे -हमवतन भारत माँ के सम्मान को बचा लो
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
चढ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होने सीने पर गोली, हम उनको प्रणाम करते हैं. जो मिट गये देश पर, हम उनको सलाम करते हैं.
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा
शम्मा-ए-वतन की लौ पर जब कुर्बान पतंगा हो, होठों पर गंगा हो और हाथों में तिरंगा हो.
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं, देखना हैं जोर कितन बाजू-ए-कातिल में हैं, वक्त आने दे बता देंगे तुझे ए आसमां, हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में हैं.चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में हैं, इन्कलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं, मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में हैं, कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में हैं.
इस दिन में दिल्ली में एक विशेष परेड का आयोजन किया जाता है.
जिसमे हमारी भारतीय सेना, वायु सेना और जल सेना के बहुत ही उच्च श्रेणी के जवान इस परेड में भाग लेते है, और इस परेड की शान को बढ़ाते है. इस परेड में भाग लेने के लिए हमारे देश के हर कोने से हर रेजिमेंट के जवान आते है. और कुछ विशेष स्कूल के बच्चो को भी इस परेड में भाग लेने का सोभाग्ये प्राप्त होता है. और साथ ही साथ प्राप्त कीजिए best republic day wishes in hindi
दिल हमारे एक हैं एक है हमारी जान, हिंदुस्तान हमारा है, हम हैं इसकी शान.
दिल से मर कर भी ना निकलेगी वतन की उल्फ़त, मेरे मिट्टी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी.


खुशनसीब है वह जो वतन पर मिट जाते हैं, मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं, करता हूं उन्हें सलाम ऐ वतन पर मिटने वालों, तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है!अनेकता में एकता ही इस देश की शान है, इसीलिए मेरा भारत महान है


चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें, शहीदों के DIL में थी वो ज्वाला याद करले, जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे, देशभक्तों के KHOON की वो धरा याद कर लें. Bharat Mata Ki Jaiहै नमन उनको कि जो यशकाय को अमरत्व देकर, इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं, है नमन उनको जिनके सामने बौना हिमालय, जो धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गये हैं.


दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका.. जब तक दिल में जान हैं। Vande Matramजश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को, फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को।


उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं, जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं.हक मिलता नही लिया जाता है , आज़ादी मिलती नही छिनी जाती है , नमन उन देश प्रेमियों को जो देश की आज़ादी की जंग के लिये जाने जाते है.


अनेकता में एकता ही इस देश की शान है इसलिए मेरा भारत महान हैकिसी को लगता हैं हिन्दू ख़तरे में हैं, किसी को लगता मुसलमान ख़तरे में हैं, धर्म का चश्मा उतार कर देखो यारों, पता चलेगा हमारा हिंदुस्तान ख़तरे में हैं.


ना पूछो जमाने को कि क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो सिर्फ यह है कि हम हिंदुस्तानी हैं!! वंदे मातरमलहू वतन के शहीदों का रंग लाया है, उछल रहा है जमाने में नाम-ऐ-आजादी! शहीदों को नमन… जय हिंद जय भारत!


सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा हम बुलबुले है उसकी ये गुलसिता हमार!!फरिस्ते सिर्फ आसमान में नहीं रहते हैं!!! जमीन ए हिंद पर उन्हें जवान कहते हैं!!!
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा हम बुलबुले हैं उसकी यह गुलसिता हमारा, परबत वो सबसे ऊंचा हमसाया आसमां का वो संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा! !!जय हिंद!!भारत का जो करना नमन छोड़ दे, कह दो वह मेरा वतन छोड़ दे, मजहब प्यारा है, जिसे देश नहीं, वो इसकी मिट्टी में होना दफन छोड़ दे…!!! वंदे मातरम
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर ले, शहीदों के दिल में थी वो वाला याद करलें, जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर, देशभक्तों के खून की वह धारा याद कर ले…अगर मैं आगे पढ़ता हूं तो हो सकता है कि मैं मर जाऊं, और पीछे हटू तो मेरे तिरंगे का अपमान है! इसलिए मुझे हमेशा आगे बढ़ना ही रहना होगा.. भारतीय सेना
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा ये मुल्क मेरी जान है इसकी रक्षा के लिए मेरा दिल और जां कुर्बान हैआजादी की कभी शाम ना होने देंगे, आजादी की कभी शाम ना होने देंगे, बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में, तब तक भारत माता का आंचल नीलाम ना होने देंगे!! वंदे मातरम!!!
More Stories
95 cool status in hindi
110 life quotes
50+gam bhare status